इस संकट की घड़ी मे कुछ लोग है जो इस माहौल मे भी मानवता को शर्मसार कर रहे है जी हाँ बात कर रहे है राशन माफियाओं की जो गरीबों का राशन डकारने मे जरा भी पीछे नही है ! कर्नेल गंज कृष्णा नगर,कैंट,किदवई नगर के अन्तर्गत आने वाले राशन कोटेदार आज भी प्रति यूनिट 1कि.अनाज कम दे रहे है इस संबन्ध मे जिलापूर्ति अधिकारी से पूछा गया तो उन्होने कहा शिकायतें मिल रही है इसको देखेंगे ऐसा प्रतीत होता है कि कानपुर नगर क्षेत्रीय कार्यालय का स्टाफ की मिली भगत से धड़ल्लें से कालाबाजारी हो रही है एक दुकानदार ने यहाँ तक कहा कि इसका पैसा जिलापूर्ति अधिकारी तक जाता है
कोटेदार कम दे रहे है राशन