शहर काजी हाफिज कारी अब्दुल कुद्दूस हादी का अवाम के नाम एक पैगाम
इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसे वबाई मर्ज से जूझ रही है और अब यह हमारे वतन ए अजीज मुल्क हिन्दुस्तान मे दाखिल हो चुकी है इस वजह से हुकूमत की जानिब से पूरे मुल्क मे लाकडाउन है हमे हुकूमत और इन्तेजामियाँ का ताअऊन करना है
" हुजूर ए अकरम सल्लल्लाहों व अलैहि वसल्लम के दौर मे इस तरह की वबा आई तो हुजूर फरमाते है कि जिस इलाकें मे वबा है वहाँ का कोई फर्द दूसरे इलाकों मे न जायें जहाँ वबा नही है उनको मना फरमातें जिसके इलाकें मे वबा है वहाँ ना जायें लिहाजा हम भीड़ वाली जगह से परहेज करें और ऐसे हल्कों मे न जायें यही अमल अपने घर अपने शहर और अपने मुल्क की हिफाजत के लिये है
शबे बरात के मौके पर हम कब्रिस्तान न जाए और घर मे ही इबादत करें और अल्लाह रब्बुल इज्जत को राजी करने की कोशिश करें याद रहे शबे बरात दिनांक 9 अप्रैल और 10 अप्रैल की दरम्यानी शब है सुबह जुमे को रोजा है
यही पैगाम आम खुसूसन मुसलमानों के नाम है शबे बरात की रात को अल्लाह रब्बुल इज्जत एक साल के लिये फैसला फरमाते है लिहाजा अल्लाह को राजी करें
ताकि फैसला मुल्क की सलामती और तहफ्फुज का हो सकें
शहर;काजी की अपील